गुरु का वियोग सुनकर पैरों से धरती खिसक गई प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज

0
47

पिता के खोने का दुख क्या होता है उनके बच्चों से बेहतर भला कौन जान सकता है परन्तु नियति को कौन टाल सकता है

पूज्य मुनिश्री विश्रान्त सागर जी महाराज हुए अपने गुरु के छोड़ जाने पर भावुक

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

समाधि सूचना प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त में ही आषाढ़ कृष्णा चतुर्दशी के दिन लगभग 2.30 बजे के करीब फिर एक जिनशासन का सूर्य अस्त हो गया😌1 घाव तो भरा नही और यूँ हंसते मुस्कुराते हुए आप इस तरह अचानक ही हम सब पर बज्रघात कर अनाथ कर जाएंगे कभी सोचा भी न था भगवन सूर्योदय तो हुआ परन्तु पिता रूपी सूर्य आज सदैव के लिए अस्त हो गया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा श्रद्धांजलि पत्र में बताया कि उनका पूरा राष्ट्र में प्रवास होता था उनके धर्म शिक्षा कल्याणकारी थी उनको गहराआघात पहुंचा है ऐसा संत जाने से धरती पर अंधेरा होने के समान हो गया
प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज ने धर्म सभा को बताया की गुरु के बिना जीवन अधूरा हो गया मेरे गुरु ने पिता से ज्यादा प्यार दिया था एक बार सिर में दर्द होने पर उन्होंने अपने हाथों से मेरा सिर दबाया था उसी वक्त सिर का दर्द गायब हो गया था उन्होंने मुझे धर्म का ज्ञान देकर आज इस जगह पर बिठाया है यह उनकी देन है मुझे मेरे गुरु ने जन-जन का चाहता लाडला विश्रांत सागर बनाया था
मुनि बोलते बोलते भी विभोर हो गए
उन्होंने यह भी बताया कि आज गुरु के अचानक चले जाने से इतनी भारी वेदना हुई है जो कभी नहीं हुई थी मेरे गुरु ने इसका इलाज संयम धारण करना ही बताया था
मेरे गुरु विराग सागर महाराज ने मध्य प्रदेश के लोगों को बताया था की पानी छानना वह लोग नहीं जानते थे शुद्ध भोजन कैसे बनाया जाता था वह नहीं जानते थे जिनालय के दर्शन कैसे करते हैं वह नहीं जानते थे बहुत सी बातें गुरुदेव ने ज्ञान बढ़कर धर्म मार्ग पर लगाया था पूरा भारतवर्ष आज अपनी आंखों से अश्वेत धारा बहा रहा है
ऐसा जैना आचार्य विराग सागर संत का जाना सूर्य का प्रकाश चले जाने से जिस प्रकार अंधेरा हो जाता है ऐसे धरती पर होने लगा है
नैनवां में खंडेलवाल सरावगी समाज ने तेरापंथ जैन मंदिर में भावभीनी विद्न्यांजलि में अड़तालीस दीपक जलाकर भक्तामर स्तोत्र का पाठ 9 बार णमोकार महामंत्र पढ़कर गुरु को विद्यांजलि दी
भगवान के चरणों में यह भी प्रार्थना की दिव्य गुरुदेव को अपने चरणों में जगह दें
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

🙏🏻😭ॐ शांति नमोस्तु आचार्य भगवन😭🙏🏻

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here