राजेश जैन दद्दू
उज्जैन नगर में विराजित श्रमण संस्कृति के समाधिष्ट महामहिम संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रयाग शिष्य गुणायतन प्रणेता शंका समाधान के जनक परम पुज्य मुनि श्री प्रमाण सागर संसघ के दर्शनाथ पधारे माननीय मुख्यमंत्री धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आज दिनांक 21 जनवरी 2025 मंगल वार को
मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री
माननीय
*डॉ मोहन यादव जी ने आज परम पुज्य मुनि श्री प्रमाण सागर संसघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए भी बहुत ही सोहार्द पुण धर्म चर्चा कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के साथ विधायक अनिल जैन और योगेन्द्र बडजात्या और समाज जन भी उपस्थित रहे। नमोस्तु शासन जयवंत हो।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha