राजेश जैन दद्दू
भोपाल में आयोजित जिनबिम्ब पंचकल्याणक महामहोत्सव में धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
आज दिनांक 20 फरवरी गुरुवार 2025 को
श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्रीय केबिनेट संचार मंत्री भारत सरकार
ने पंचकल्याणक स्थल :- टी टी नगर, भोपाल, म. प्र. में विराजमान परम पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं धर्म चर्चा कर गुरु देव का साहित्य प्राप्त किया। दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर भोपाल जैन समाज कं अध्यक्ष मनोज जैन बांगा बालब्रह्मचारी अभय भैया इंदौर से सोरभ पाटोदी एवं समाज जन ने दुप्पटा उड़ाकर स्वागत किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha