गुरु बिना भक्त का ज्ञान अधूरा है
/गुरु मां स्वस्ति भूषण माताजी/
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
हिंडोली में कल्पध्रुव महामंडल विधान में उमड़े जैन बंधु
2 दिसंबर मंगलवार 2025
गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माता जी के सानिध्य में चल रहे कल्पध्रुव महामंडल विधान में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए
विधान के पांचवें दिन प्रातकाल शुभ बेला में भगवान का अभिषेक शांति धारा संपन्न हुई जो बोलियो द्वारा इस अवसर पर भीलवाड़ा निवासी समाज जनों ने माता जी का पाद पक्षालन किया जिला बूंदी से आए लोगों ने शास्त्र भेट और दीप प्रज्वलित किया
समोसरण में माताजी ने अपने मंगल प्रवचन में बताया कि समाज को ज्ञान से लाभान्वित किया
गुरु माता यह भी बताया कि बिना ज्ञान के मनुष्य अधूरा है ज्ञान प्राप्त करने के लिए गुरु का सानिध्य होना बहुत ही जरूरी है मनुष्य को समय-समय पर गुरु का सत्संग मैं जाना चाहिए जिससे ज्ञान की प्राप्ति होती है मंगल प्रवचनों से जीवन में आनंद मंगल भावना होगी अपने जीवन को सही मार्ग पर लाने के लिए गुरु का सानिध्य जरूरी है गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त होना असंभव है माता ने बताया
बिना ज्ञान के मनुष्य जीवन का कल्याण नहीं होगा ज्ञान के द्वारा ही मनुष्य जीवन का सर्वांगिक विकास होना भी माता ने बताया इस विधान में जिला कोटा बूंदी हिंडोली पेज की बावड़ी भीलवाड़ा चेता जयपुर बड़ा नयागांव आदि स्थानों से समाज जन उपस्थित रहे
गुरु मां सभी भक्तों को अपना आशीष दिया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














