गुलाबी नगरी जयपुर के दुर्गापुरा की पावन धरा पर सुनीता दीदी जैनेश्वरी दीक्षा के पश्चात बनी आर्यिका श्री 105 निश्चयमती माताजी

0
1

गुलाबी नगरी जयपुर के दुर्गापुरा की पावन धरा पर सुनीता दीदी जैनेश्वरी दीक्षा के पश्चात बनी आर्यिका श्री 105 निश्चयमती माताजी

फागी संवाददाता
21नवम्बर
जयपुर शहर परिक्षेत्र में श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्रप्रभजी दुर्गापुरा में विराजमान परमपूज्य गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी, आर्यिका अनन्तमति माताजी, आर्यिका महोत्सव मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में 21नवम्बर को ब्रह्मचारिणी सुनिता दीदी की भव्य जैनेश्वरी दीक्षा हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुई कार्यक्रम में जैन गजट के राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि मंदिर में विराजमान गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी स संघ के कर कमलों द्वारा प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जैन बनेठा के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से ब्रह्मचारिणी सुनिता दीदी को जैनेश्वरी दीक्षा देकर
मोक्ष का मार्ग प्रशस्त किया कार्यक्रम में दीदी का जैनेश्वरी दीक्षा के पश्चात आर्यिका श्री 105 निश्चयमती माताजी नाम करण करते ही बड़े हर्ष के साथ परिसर जयकारों से गुंजायमान हो गया, कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश चन्द चांदवाड, एवं मंत्री राजेन्द्र काला ने बताया कि भव्य जैनेश्वरी दीक्षा का मुख्य कार्यक्रम 21 नवम्बर को प्रात: 4.30 बजे ब्रह्मचारिणी सुनीता दीदी की केशलोंच से प्रारंभ हुआ। प्रात: 7 बजे अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात मंगलाचरण महिला मंडल की सदस्याओं ने प्रस्तुत किया परम्परागत आचार्यों के बड़े भक्ति भाव से अर्घ्य सतेन्द्र पांड्या, सुनील संगही, नरेश बाकलीवाल, विमल गंगवाल, जय कुमार जैन के साथ ट्रस्टीजन,अध्यक्ष रेखा लुहाड़िया मंत्री रानी सोगानी के साथ चंदा सेठी सहित महिला मंडल, गणधरवलय विधान के इन्द्र इन्द्राणी, दीक्षार्थी के परिवारजन, दुर्गापुरा जैन समाज के पुरुष, महिलाओं ने समर्पित किये, आर्यिका संघ को ब्रह्मचारिणी दीदियों में उपस्थित साधना दीदी ,ज्योति दीदी , सपना दीदी, सुमन दीदी तथा दीपा दीदी ने अर्घ्य समर्पित किये,कार्यक्रम में नवदीक्षार्थी को अठ्ठाइस महाव्रती के नियम देकर मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर किया, कार्यक्रम में मंत्री राजेन्द्र काला ने बताया कि नवदीक्षार्थी के धर्म के माता पिता प्रकाश चन्द -प्रेम देवी बाकलीवाल ने दीक्षार्थी की हस्तपुट सामग्री प्राप्त की, निश्चयमती माताजी को पिच्छिका एवम् कमण्डलु भेंट महेन्द्र कुमार – शीला जैन, शास्त्र भेंट पुष्पा जैन- धर्म पत्नी स्वर्गीय श्री हरक चंद जैन शिलांग निवासी, वस्त्र भेंट सुधा -लोकेश लुहाड़िया, पंचमुष्ठी केशलोंच के केश लेने का डॉ मोहन लाल- शांति देवी मणि, जप माला देने का सुरबाला -मोनिका जैन, तथा पाद प्रक्षालन हर्षचंद -मनोज कुमार जैन सोगानी परिवार ने पुण्यार्जन प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम के भोजन पुण्यार्जक प्रवीण कुमार पांड्या बनारस वाले थे| कार्यक्रम में प्रतिष्ठाचार्य पं विमलकुमार जैन सोगानी बनेठा वाले एवं संगीतकार आकाश जैन ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की,कार्यक्रम में पंडित चंदनमलअजमेरा, जीसी जैन, शिखर चंद कासलीवाल ,गुलाबचंद गंगवाल, भागचंद मित्रपुरा,प्रेमचंद सोगानी , यश कमल अजमेरा, दिलीप कासलीवाल , आनंद अजमेरा,महावीर चांदवाड, अशोक गंगवाल ,महावीर छाबड़ा, अशोक छाबड़ा,ललित काला, अनोखी पत्रिका के
मनीष वैद, विनोद कोटखावदा, शाबाश इंडिया के राकेश गोदीका, पवन कुमार, विनोद कुमार कागला फागी तथा राजाबाबू सहित काफी गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here