गुलाबी नगरी जयपुर के दुर्गापुरा की पावन धरा पर गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के वरदहस्त से संघस्थ सुनिता दीदी की भव्य जैनेश्वरी दीक्षा 21नवम्बर को
फागी संवाददाता
जयपुर शहर के दुर्गापुरा में चंदप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर में विराजमान परम पूज्य आचार्य श्री 108 देशभूषण जी मुनिराज की सुशिष्या परमपूज्य गणिनी आर्यिका रत्न श्री 105 सरस्वती माताजी, संघस्थ शिष्या आर्यिका श्री 105 अनन्तमती माताजी एवम् आर्यिका श्री 105 महोत्सवमती माताजी के 32वें पावन वर्षायोग 2025 में चार दिवसीय भव्य जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव 18 से 21तक विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश चांदवाड, एवं मंत्री राजेन्द्र काला तथा कोषाध्यक्ष विमल गंगवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार 18 नवम्बर को दोपहर 12.15 बजे से ध्वजारोहण से कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ होगा, कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रेखा लुहाड़िया एवं मंत्री रानी सोगानी ने बताया कि हल्दी -मेहंदी, गीत संगीत का कार्यक्रम 18 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे से होगा,
ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चन्द चांदवाड मंत्री राजेन्द्र काला ने बताया कि प्रतिष्ठाचार्य पं विमल कुमार सोगानी बनेठा वाले विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा एवं संगीतकार आकाश जैन – जैनम म्यूजिकल ग्रुप, चार दिवसीय कार्यक्रम में भव्यता प्रदान करेंगे, कार्यक्रम में दीक्षार्थी की बिन्दौरी 19 नवम्बर को सांयकाल 6.15 बजे मंदिर जी से प्रस्थान कर दुर्गापुरा की कालोनियों से होकर वापस मंदिर जी आयेगी कार्यक्रम में गणधरवलय विधान पूजा 20 नवम्बर को प्रात: 7.30 बजे से तथा भक्ति संध्या सांयकाल 7 बजे से है, मुख्य कार्यक्रम 21 नवम्बर को प्रात: 4.15 बजे ब्रह्मचारिणी सुनीता दीदी की केशलोंच से प्रारंभ होगा, मंगलाचरण दीप प्रज्वलन प्रातः 7.15 बजे से होगा। दीक्षा के भव्य कार्यक्रम में गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी ब्रह्मचारिणी सुनीता दीदी को भव्य जैनेश्वरी दीक्षा देकर मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर करेगी, कार्यक्रम में आर्यिका संघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह 30 नवम्बर को दोपहर 12.15 बजे से आयोजित किया जाएगा।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान














