गुजरात के अंकलेश्वर में कृत्रिम पाँव शिविर का माप-चौक सत्र संपन्न

0
4
हुब्बल्ली
दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन में नई आशा जगाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ अंकलेश्वर, ओएनजीसी अंकलेश्वर तथा ऑल इंडिया जैन यूथ फेडरेशन–महावीर लिंब सेंटर (हुब्बल्ली) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क कृत्रिम पाँव एवं हाथ वितरण शिविर का माप-चौक सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर का आयोजन ओएनजीसी कम्युनिटी हॉल, अंकलेश्वर में किया गया, जहाँ हुब्बल्ली से पहुँची विशेषज्ञ तकनीशियनों एवं चिकित्सकों की टीम ने दिव्यांग लाभार्थियों के कृत्रिम अंगों हेतु सटीक मापन किया। कुल 131 दिव्यांगजन पंजीक्रत हुए, जिनमें से 88 लाभार्थियों का चयन किया गया। कई लाभार्थियों को दोनों पैरों के कृत्रिम अंगों की आवश्यकता होने के कारण लगभग 100 कृत्रिम अंग तैयार किए जाएंगे, जिनका वितरण आगामी चरण में निःशुल्क किया जाएगा।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ अंकलेश्वर के अध्यक्ष पंकज भरवाड़ा, सचिव विपिन नायर, ओएनजीसी के राजेश कुमार, एआईए के अध्यक्ष विमल जेठवा एवं के. जोसेफ सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर में डॉ. विशाल मोदी, सुरेश नाहर, राजेश कालरा, अंजू कालरा, एस.के. आयोडीन, झगड़िया के शुभंकर, इनर व्हील क्लब ऑफ अंकलेश्वर की रूपल भरवाड़ा, मनीष श्रॉफ, डॉ. अजीत शाह, मोहन जोशी, धर्मेंद्र शाह, पूर्व अध्यक्ष सुनील नेवे, रामचंद्र माने, गजेंद्र पटेल, जिग्नेश पटेल तथा अन्य रोटेरियन का भी विशेष सहयोग रहा।
साथ ही महावीर लिंब सेंटर, हुब्बल्ली के विशेषज्ञ तकनीशियन के. सुदर्शन, सुरेश, चिदंबरम सहित पूरी तकनीकी टीम उपस्थित रही और शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here