ग्राम अजनोर.. समाजसेवी दीपक जैन के भानेज एवं श्री प्रमोद कुमार जी शास्त्री – श्रीमती अरुण लता जैन शाहगढ वालों के सुपुत्र डॉक्टर प्रियांशु जैन को FMGE सेंट्रल एग्जाम पास करने के बाद ग्राम में आना हुआ जहां उन्होंने सर्वप्रथम जिनेंद्र देव की दर्शन किए अब वह अपनी सेवाएं जिला अस्पताल में देंगे डॉ प्रियांशु जैन ने अपनी डिग्री रूस से प्राप्त की है इनका बचपन से ही सेवा भाव एवं धार्मिक प्रवृत्ति के रहे हैं यह अपनी सफलता के लिए अनुशासन एवं माता-पिता का आशीर्वाद को मानते हैं अहिंसा युवा मंडल के सदस्यों द्वारा उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर पंडित वीरेंद्र शास्त्री, सेठ जय कुमार जैन, देवेंद्र जैन सेठ शिखर चंद्र जैन सुनील कुमार जैन, आकाश जैन अजीत जैन राजकुमार जैन नितिन जैन अनुराग जैन सौरभ जैन दीपक जैन उपस्थित रहे एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
योगेश जैन, संवाददाता बड़ागाँव
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha