ग्रिजली पब्लिक विद्यालय के छात्रों ने किए जैन मंदिर के दर्शन

0
2

ग्रिजली पब्लिक विद्यालय के छात्रों ने किए जैन मंदिर के दर्शन

झुमरीतिलैया-आज ग्रिजली पब्लिक विद्यालय के 100 छात्र – छात्रायें अपने शिक्षकों के साथ झुमरी तिलैया कोडरमा के डॉक्टर गली स्थित जैन मंदिर में दर्शनाथ आये जहाँ सभी छात्र – छात्राओं को जैन मंदिर में स्थित सभी भगवान का दर्शन कराया गया ।
छात्रों ने भगवान का अभिषेक व विश्व मे सभी जीवों मे शांति हेतु शांतिधारा कर बच्चों को दिखाया ।
समाज के विद्वान पं. अभिषेक जैन ” शास्त्री ” द्वारा सभी छात्रों को जैन धर्म के बारे में निम्न बातों को बताया गया
👉 जैन धर्म भारत का सबसे प्राचीन धर्म है ।इस धर्म मे 24 भगवान होते हैं जिसमे प्रथम आदिनाथ भगवान और अंतिम महाबीर भगवान होते है।
👉जैन धर्म आत्मवादी धर्म है ।
👉जैन धर्म में ईश्वर के कृतित्व की कोई मानता नहीं है ।
👉 हर आत्मा में परमात्मा बनने की शक्ति है । और उस शक्ति की अभिव्यक्ति से ही परमात्मा बना जा सकता है ।
👉 जैन धर्म के अनुसार यह संसारी प्राणी का भटकना राग – द्वोष और मोह से है । और इस बंधन को सम्यक दर्शन -ज्ञान – चारित्र से काटा जा सकता है । सच्ची श्रृद्धा – सच्चा ज्ञान और सच्चा आचरण से कर्म वंध कटते हैं ।
👉 जैन धर्म में किसी भी तरह के कर्म काण्ड और अंध विश्वास को कोई स्थान नहीं है । जैन धर्म कर्म श्रद्धान पर विश्वास करने वाला धर्म है ।
👉 यह धर्म हमे अहिंसा , सत्य , अचौर्य, ब्रहमचर्य , अपरिग्रह ये पंच सिद्धांत को अपना कर अपने जीवन को सच्चा बना सकते हैं ।
👉 अनेकांत और स्द्वावाद भी जैन धर्म के मूल श्रृद्धान है ।
👉 जैन धर्म खाने – पीने पर विशेष ध्यान रखता है । सात्विक जीवन – शाकाहार ही शुद्ध आहार ,अहिंसा युक्त जीवन जीने के बारे में बताया।
👉 रात्री भोजन , पानी छान कर पीना , प्रत्येक दिन देवदर्शन जैनो की पहचान है ।
👉 जैन धर्म दया मूलक है ।
जैन धर्म के बारे में बताये गये व्याख्यान में छात्रों से कुछ प्रश्न पूछे गये जिन छात्रों ने उसका उत्तर दिया उन छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।
जैन समाज के सुप्रसिद्ध गायक सुबोध जी – आशा जी गंगवाल के छात्रों को प्रार्थना कराई ।
समाज के उपमंत्री नरेद्र झांझरी , कोषाध्यक्ष सुरेद्र काला , सरोज पापड़ीवाल , ललित सेठी, रिंकू गंगवाल , रीता सेठी , दिव्या छाबड़ा आदि ने सभी शिक्षकों का स्वागत अभिनंदन किया ।
सुरेन्द्र काला ने ग्रिजली विद्यालय प्रबंधन समिति का भी स्वागत किया । ग्रिजली पब्लिक स्कूल से मायावती मैम , श्रुति मैम , गुरुजीत शलुजा , आदि शिक्षक उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here