ग्रहस्थ जीवन की नाटिक में उमड़ी भीड़

0
133

टोंक में आर्यिका 105 सूत्रमति माताजी के ससंघ के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से उनके गुरु आचार्य 108 सुनील सागर जी महाराज की जन्म जयंती श्री दिगंबर जैन नसिया टोंक में सोमवार को अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ बड़े हरर्षोल्लास के साथ मनाई गई, कार्यक्रम में
समाज के प्रवक्ता पवन कंटान एवं कमल सर्राफ ने बताया कि दिल्ली में विराजमान आचार्य 108सुनील सागर जी महाराज के जन्म जयंती के मौके पर जैन नसिया में प्रातःकाल अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात गणधर विलय विधान का आयोजन किया गया जिसमे कोटा से आए आकाश जी भैया के सानिध्य में विभिन्न मंत्रोचारणों के बीच पूजन संपन्न करके इंद्र इंद्राणियों ने बड़े भक्ति भाव से भक्ति नृत्य करते हुए अर्घ्य समर्पित किए गए तत्पश्चात दोपहर की बेला में सर्वप्रथम आदिनाथ भगवान एवं सुनील सागर जी महाराज के समक्ष समाज के अध्यक्ष भागचंद फुलेता, विमल बरवास, धर्मेंद्र पासरोटियां, विकास अत्तार अनिल ट्रांसपोर्ट, सुरेंद्र अजमेरा ने चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की विधि की शुरुआत की तत्पाशत महिला मंडल द्वारा णमोकार मंत्र के द्वारा मंगलाचरण किया गया उसके आचार्य सुनील सागर जी महाराज के बालक जीवन पर लघु नाटिका का आयोजन हुआ जिसमे अनीता सर्राफ, हेमा कटान, राजकुमारी अत्तर, नेहा आड़रा, बीना गंगवाल, दिव्याआड़रा ,नीतू पासरोटियां, अन्नन कंटान आदि लोगों ने नाटिका प्रस्तुत की तत्पश्चात आचार्य श्री का संगीतमय पूजन के बाद समाज के द्वारा आचार्य श्री विनयांजलि की गई।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here