/गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माता के परम सानिध्य/
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
नैनवा जिला बूंदी 8 मार्च शनिवार 2025
अष्टात्हिका पर्व जैन साधना का बहुत बड़ा पर्व है
ग्राम गोठड़ा में विज्ञाश्री माता के सानिध्य में अठाईया महापर्व पर सिद्ध चक्र महा मंडल विधान शुक्रवार को ध्वजारोहण उनके साथ प्रारंभ हुआ
नित्य नियम पूजा अभिषेक शांति धारा के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुई आगे बैंड बाजो के साथ महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश लेकर केसरिया लिबास में जय जयकार करती हुई शोभा यात्रा में चल रही थी
यह शोभायात्रा दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर से प्रारंभ हुई सदर बाजार होते हुए वापस मंदिर स्थल पहुंची
जगह-जगह शोभा यात्रा पर अपनें अपने घरों के ऊपर चढ़कर श्री जी की शोभायात्रा पर पुष्य वर्षा लोगों ने की
आत्मा की शुद्धि के लिए ही कठिन तप व्रत आदि अंगीकार करते हैं
आर्यिका विज्ञाश्री माता ने प्रवचन देते हुए बताया ऐसे धार्मिक कार्य सौभाग्यशाली महान पुण्यशाली जीव को प्राप्त होते हैं अष्टात्हिका का पर्व जैन साधना का एक बहुत बड़ा पर्व है इसे शाशवत पर्व भी कहा है तीर्थ यात्रा का पर्व है भगवान महावीर को समर्पित यह पर्व विशेष स्थान रखता है उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार पयुक्षण पर्व का महत्व है उससे भी ज्यादा इस पर्व का महत्व माता ने बताया
इन आठ दिनों में प्रत्येक श्रावक पवित्रता एवं धर्म का पालन करते हुए आत्मा की शुद्धि के लिए संयम धारण करें इस समय यह किसी भी प्रकार की बुरी आदतें बुरी क्रियाएं को बुरे विचारों को छोड़कर अपने को मुक्ति किए जाने का प्रयास किया जावे अष्टात्हिका का पर्व में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का एक बहुत बड़ा महत्व माता ने बताया रात्रि को आरती संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha