गोरखपुर स्थित सेठी फ्लोर मिल के श्री पुखराज जी पाण्डया की धर्मपत्नी धर्म प्रेमी वात्सल्य मूर्ति श्रीमती अनूप देवी जैन जी ने भाद्रपद मास में सोलहकारण व्रत जिसमें 32 दिन का उपवास होता है जिसे उन्होंने उत्साह पूर्वक सरलता से नियमित चर्या करते हुए सिर्फ एक टाइम जल लेकर पूर्ण किया ।उन्होंने दिनांक 19 सितंबर 2024 दिन बृहस्पतिवार को पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्या जी में जैन धर्म की सर्वोच्च साध्वी गणनी प्रमुख श्री 105 श्री ज्ञानमती माताजी के सानिध्य में पारणा करके पूर्ण किया। इसी क्रम में आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को सेठी फ्लोर मिल स्थित श्री श्री 1008 भगवान श्री धर्मनाथ जिनालय में एक महोत्सव हुआ। जिसमें श्री पारसनाथ दिगंबर जैन सोसायटी के अध्यक्ष श्री पुष्पदंत जैन ने समाज के लोगों के साथ मिलकर उनका *हार्दिक अभिनंदन एवं उनके तप की बहुत-बहुत अनुमोदना की इस अवसर पर जैन भजन गायक अजीत प्रेमी पांडे ने अपने भजनों से सभी को भाव विभोर कर दिया और जैन समाज के लगभग सभी लोग जिसमें प्रमुख रूप से ज्ञानेंद्र जैन, राय रविंद्र जैन, रोहित जैन, गौरव जैन,महावीर जैन , शिखर जैन , बंटी जैन,अजय जैन, रिंकी जैन, वर्तिका जैन, शिखा जैन, मधु जैन, मोना जैन, अंजना जैन, कामिनी जैन, शोभा जैन, श्रुति जैन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha