गोल्डन थ्रेड कार्यक्रम में कोठिया फेस बुक लाइव पर. साक्षात्कार लेंगे अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. राजमल कोठारी एवं पदम श्री मूलचंद लोढ़ा का.

0
6

महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष, गवर्निंग काउंसिल सदस्य , एम आई एफ डडूका निवासी अजीत कोठिया 03मई शनिवार को गोल्डन थ्रेड कार्यक्रम में फेस बुक लाइव पर उपलब्ध रहेंगे। महावीर इंटरनेशनल के गोल्डन जुबली आयोजनों के तहत वीर अजीत कोठिया 03 मई को सांय 4.30 बजे से फेस बुक लाइव पर वागड़ क्षेत्र के मशहूर अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ राजमल कोठारी एवं वागदरी डूंगरपुर से पद्मश्री मूल चंद लोढ़ा की 30वर्षीय सेवा यात्रा को दर्शकों को प्रश्नोत्तर ओर साक्षात्कार के माध्यम से रूबरू कराएंगे। आयोजन टीम में हस्तीमल बांठिया, सारिका अग्रवाल, डॉ.रश्मि सारस्वत, वीर प्रकाशजी, अल्का दूधेरिया आदि साक्षात्कार आधारित प्रश्न दर्शकों से पूछ श्रेष्ठ उत्तरों का चयन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here