महावीर इंटरनेशनल डडूका की फरवरी माह की मासिक बैठक संस्था के गोल्डन जुबली वर्ष में डडूका में नेत्र लेंस प्रत्यारोपण चयन शिविर, रक्तदान शिविर,, हृदय रोग जांच शिविर तथा पशु चिकित्सा शिविर आयोजन के निर्णय के साथ संपन्न हुई। केंद्र चेयरमैन सुंदरलाल पटेल की अध्यक्षता में सचिव सूरजमल अहारी के निवास पर आयोजित मासिक बैठक को गवर्निन काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी, मासिक ऋण वितरण समिति के अशोक रावल, शिक्षाविद ओम प्रकाश महवाई तथा पूर्व अध्यक्ष जगदीश वागडिया एवं ललिता शंकर जोशी ने सम्बोधित किया। बैठक में गांव के शमशान घाट के निर्माण तथा सौंदर्यीकरण जैसे सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई। सरपंच रेखा महवाई द्वारा गांव की सफाई के प्रॉजेक्ट पर महावीर इंटरनेशनल डडूका के सहयोग हेतु भी सदस्यों ने विचार किया। अध्यक्ष सुंदरलाल पटेल ने सभी सदस्यों से मासिक बैठकों एवं सेवा कार्यों में समर्पण हेतु निवेदन किया। अजीत कोठिया ने जयपुर में 06 जुलाई 2025को आयोज्य संस्था के गोल्डन जुबली आयोजनों के लिए गठित राष्ट्रीय कमेटी डडूका केंद्र को प्रतिनिधित्व दिए जाने की सूचना दी। बैठक में हितेश जैन, मणिलाल सूत्रधार, विजयपाल गहलोत, पेमजी पाटीदार, अशोक माली, सुन्दर लाल पटेल, ललिता शंकर जोशी, अजीत कोठिया, जगदीश वागडिया, सूरजमल अहारी, रणजीत सिंह सोलंकी, अशोक रावल सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। सभी ने नई ऋण वितरण समिति का गठन मार्च 2025से करने सहमति जताई। इस अवसर पर केंद्र के वीर साथी जसवंत रावल की सेवानिवृति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार सुंदरलाल पटेल तथा सूरजमल अहारी ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha