गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित होगी जैन तीर्थ निर्देशिका

0
1

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित होगी जैन तीर्थ निर्देशिका
राजेश जैन दद्दू
इंदौर।
दिगंबर जैन तीर्थ निर्देशिका के नवीन
अपडेट संस्करण की एक लाखवीं प्रति का लोकार्पण 2 नवंबर 2025 को रविंद्र नाटयगृह इंदौर मे होगा। यह निर्देशिका जैन तीर्थों की विस्तृत जानकारी प्रदान करती है, जिसमें तीर्थ का पता, संपर्क जानकारी एवं आवासीय सुविधाएं, और अन्य उपयोगी विवरण
प्रकाशित किया गया है।

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस निर्देशिका मे तीर्थो की विस्तृत जानकारी के साथ जैन तीर्थों का पूर्ण पता, फोन नंबर एवं अध्यक्ष महामंत्री का नाम एवं मोबाइल नंबर, पिन कोड, QR कोड, बैंक अकाउंट्स की जानकारी, ईमेल और वेबसाइट की जानकारी के साथ तीर्थ पर यात्रियों के लिए उपलब्ध आवासीय सुविधाओं की जानकारी भी प्रकाशित की गई है ।
निर्देशिका में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की जानकारी एवं आसपास के तीर्थो की जानकारी भी प्रकाशित है।
दिगंबर जैन तीर्थ निर्देशिका के संपादक और प्रकाशक हसमुख जैन गांधी और प्रधान संपादक डॉ. अनुपम जैन हैं। यह निर्देशिका पिछले 21 वर्षों से प्रकाशित की जा रही है और अब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित होने जा रही है। इस उपलब्धि पर दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बड़जात्या, सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्षअमित कासलीवाल सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, महासभा के वरिष्ठ टी के वेद, डॉ जैनेंद्र जैन, श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, समाजसेवी नरेंद्र वेद सुशील पांड्या होलाश सोनी,मंयक जैन
राजेंद्र जैन महावीर आदि ने प्रसन्नताव्यक्त करते हुए संपादक एवं प्रकाशक को बधाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here