भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट
भारत वर्षीय दिगम्बर गोलालारे जैन सेवा न्यास सोनागिर सिद्ध क्षेत्र जिला दतिया मध्य प्रदेश ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए आज दिनांक 24 जून को अपनी ही समाज के परिवार को 5,100/- की आर्थिक सहायता मानव सेवा व सहायता योजना के अन्तर्गत प्रदान की गई। न्यास की ओर से उनके संस्थापक न्यासी उत्तम चंद जैन, प्रकाश चन्द्र जैन बिजली विभाग व न्यास के मीडिया प्रभारी सोनल जैन उपस्थित रहे।
भारत वर्षीय दिगम्बर गोलालारे जैन सेवा न्यास सोनागिर के अध्यक्ष अनिल जैन ने इस परिवार के मुखिया स्व श्री धर्मेन्द्र कुमार जैन की उठावनी पर उपस्थित जैन समाज के सामने घोषणा की थी कि न्यास 24 माह तक 5100/- की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को अपनी मानव सेवा व आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत करेगा। उसी के घोषणा के अनुसार आज द्वितीय किश्त पीड़ित परिवार को भेंट की गई