गोलालारे द्वारा क्षमावाणी एवम परिवार मिलन समारोह मनाया गया

0
16

ग्वालियर (मनोज जैन नायक) कम्पू स्थित जैन छात्रावास मे श्री दिगम्बर गोलालारे जैन समाज ने अपना तृतीया क्षमावाणी पर्व बड़ी ही धूमधाम से बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व वात्सल्य भोज के साथ सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में ग्वालियर शहर की समस्त गोलालारे जैन समाज, अन्य जैन समाज के प्रतिनिधि, भिण्ड, मेहगांव, गोरमी, देहली, अहमदाबाद, इन्दौर के साथ साथ पांचई अतिशय क्षेत्र कमेटी, नेमिनाथ मंदिर कमेटी के प्रतिनिधि अपने अपने पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय उत्तम चंद जैन, बरोही वालों ने और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश सिंह सिकरवार विधायक ग्वालियर पूर्व क्षेत्र विधानसभा और जैन समाज के प्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान पार्श्वनाथ के चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तद्उपरान्त कुछ नाविका, कु दर्शिका, हिमानी ने सुन्दर मंगलाचरण और नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी उपस्थित समूह को मनमोहित कर लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोलालारे जैन समाज ग्वालियर महिला समिति, कु आयरा, तृप्ति जैन, कु नाइशा, आशु, राखी, सजना, मानसी, रेखा जी व  दीप्ति ने बहुत ही सुन्दर, मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए। विधायक सतीश सिकरवार जी ने जैन धर्म में पर्युषण महापर्व सम्पन्न होने के बाद क्षमा भाव एक दूसरे के प्रकृट करने की भावना पर अपने विचार रखते हुए पर्यूषण पर्व की प्रमुख बातों को समाज की बीच रखा और उपस्थित समाज ने तालियां बजाकर उनका समर्थन करते अभिवादन किया। इसके ग्वालियर गोलालारे जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव सुनील जैन भगत जी, कोषाध्यक्ष जयकुमार जैन, भिण्ड समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, अतिशय क्षेत्र रत्नत्रयगिरी पांवई अध्यक्ष रमेश जैन ठेकेदार, कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार जैन, प्रमोद जैन डब्बू, विजय जैन गोरमी, विजय सैंथरी मैंहगांव जितेन्द्र जैन इन्दौर देहली रोहिणी, पालम दिल्ली से पधारे श्री दिगम्बर गोलालारे जैन समाज समिति के अध्यक्ष आकाश जैन , ललित जैन, और देहली से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी व सोनागिर न्यास के संस्थापक न्यासी संजीव कुमार जैन ने अपने अपने अनुबोधन दिये और ग्वालियर गोलालारे जैन समाज द्वारा समाज के हित में किये जा कार्यों प्रशंसा की ।
ग्वालियर गोलालारे जैन समाज समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। समिति द्वारा जिन सदस्यों ने दशलक्षण पर्व  व सोलाकारण  व्रत किए उन सभी व्रतियों का मंच पर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
इसके साथ साथ समिति ने बाहर से पधारे अपने अतिथियों, प्रतिनिधियों का शाॅल श्री फल से सम्मान किया। जिसमे राजीव जैन, प्रमोद जैन गप्पू, महेश जैन, मोनू जैन मुरार, सोनल जैन पत्रकार, सुनील जैन बाराध वाले, संजीव जैन दिल्ली, स्नेहलता जैन, रेखा जैन रिदोली, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जैन समाज के पूरे कार्यक्रम में उनकी महिला समिति के कार्यों की प्रशंसा स्वयं अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा की गई।
अंत में समिति की महिला इकाई की अध्यक्षता ममता जैन व समिति के सचिव सुनील जैन भगत जी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों, प्रतिनिधियों, प्रतिभागियों, कार्यकारिणी सदस्यों व सभी सहयोगियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए उपस्थित जैन समाज के प्रति अपना आभार प्रकट किया और सभी से स्वरुचि वात्सल्य भोज का आनंद लेने का निवेदन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here