गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

0
2

गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से हुआ हादसा

मुरैना (मनोज जैन नायक) बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से व्यापारी राहुल जैन के गोदाम में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया । जिससे लाखों रुपए के नुकसान की संभावना है ।
नगर के जैन मंदिर रोड पर महामाया मंदिर वाली गली में मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे झाड़ियों झाड़ूओं एवं प्लास्टिक के गोदाम से अचानक धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना गोदाम मालिक राहुल जैन को दी । गोदाम मालिक ने तुरंत आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी । फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आकर तुरंत आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था । बताया जाता है कि गोदाम में प्लास्टिक सामान सहित हजारों की संख्या में झाड़ूओ का स्टोक रखा हुआ था ।
गोदाम के मालिक राहुल पवन जैन (बिचपुरी वाले) के मुताबिक दीपावली के त्यौहार की वजह से गोदाम में स्टॉक अधिक संख्या में था । रात्रि को भलीभांति चैक कर शटर बंद किया था । लेकिन आज न जाने कैसे अचानक आग लग गई । जबकि गोदाम में अंदर लाइट आदि की व्यवस्था नहीं हैं।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गोदाम के पास लगे बिजली के खंभे पर एकदम धमाका हुआ और उसमें से चिंगारी निकली, जो शटर के ऊपरी हिस्से से अंदर पहुंची होगी । जिससे हादसा हुआ है । गोदाम मालिक राहुल जैन ने बताया कि हादसे न लगभग अस्सी नब्बे हजार का नुकसान हुआ है । आग लगने पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी । फायर बिग्रेड आने के पूर्व ही लोगों ने पानी आदि फेक कर आग को बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन उनके प्रयास विफल होने पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here