कोलकाता कल्याणी स्थित पूर्वांचल दयोदय गौ सेवा फाउंडेशन गौशाला में आज समाज के प्रमुख गणमान्यजनों का आगमन हुआ।
इस अवसर पर ट्रस्टी श्री सुनील पहाड़िया, महामंत्री श्री पवन जैन, समन्वयक श्रीमती नेहा जैन बड़जात्या, श्री महावीर जैन, श्री अशोक निशी सरावगी एवं श्री दिनेश जैन ने गौशाला का अवलोकन कर वहाँ की व्यवस्थाओं को देखा।
👉 अतिथियों ने 850 से अधिक संरक्षित एवं घायल गौवंश के आहार, औषधि, सेवा एवं प्रबंधन की व्यवस्था देखकर हर्ष व्यक्त किया।
👉 उन्होंने कहा कि इस विशाल सेवा कार्य का संचालन केवल समाज के निरंतर सहयोग से ही सम्भव है।
👉 गौशाला प्रबंधन की ओर से बताया गया कि एक गौमाता की प्रतिदिन सेवा का खर्च मात्र ₹100 है।
इसी आधार पर सभी सधर्मियों से प्रेरणादायक आह्वान किया गया कि—
🐄 अपनी सामर्थ्य अनुसार एक गौमाता को गोद लें
🐄 1 माह, 6 माह या 1 वर्ष के लिए आहार व औषधि की ज़िम्मेदारी उठाएँ
🐄 ताकि आपके सहयोग से इन गौमाताओं की सेवा व्यवस्था और मजबूत बन सके।
💡 इस अवसर पर ट्रस्टी श्री सुनील पाहाड़िया ने विशेष रूप से इस बात पर चर्चा की कि गौशाला को स्वावलंबी बनाने हेतु कौन-कौन सी योजनाएँ अपनाई जा सकती हैं, जिससे सेवा कार्य केवल दान पर निर्भर न रहकर आत्मनिर्भर ढंग से भी आगे बढ़े।
अतिथियों ने कहा— “गौ सेवा न केवल पुण्य का मार्ग है, बल्कि जीव दया, अहिंसा और धर्म का वास्तविक स्वरूप है। जो एक गौमाता की सेवा करता है, वह असंख्य पुण्य का भागी बनता है।”
🙏 पूर्वांचल दयोदय गौ सेवा फाउंडेशन उनके मार्गदर्शन हेतु आभारी है और समाज से निवेदन करता है कि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें।
यह समस्त जानकारी श्री महावीर जैन द्वारा जैन गजट पत्रिका को दी गई।