गिरनार यात्रा के पूर्व 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का महमस्तिकाभिषेक कोडरमा के युवा दल ने किया।

0
3

गिरनार यात्रा के पूर्व 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का महमस्तिकाभिषेक कोडरमा के युवा दल ने किया।

श्री दिगंबर जैन समाज के अंतर्गत गिरनार यात्रा संघ के द्वारा आज पोष शुक्ला एकादशी के दिन देवाधिदेव 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का महामस्तिकाभिषेक,शांतिधारा के साथ नेमिनाथ विधान का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रातः 7 बजे गिरनार यात्रा के संयोजक अभिषेक -शिखा जैन गंगवाल,विकाश-खुशबू जैन सेठी के द्वारा 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का प्रथम अभिषेक ओर शांतिधारा किया गया इसके पश्चात विधान की पूजन स्थानीय पंडित अभिषेक जैन शास्त्री के निर्देशन में हुवा। बिधान के पूजन सुर सम्राट सुबोध-आशा जैन गंगवाल के मुखारबिंद से हुवा।विधान में सभी यात्रियों के द्वारा लगभग 71 अर्घ एवं श्री चरणों मे श्री फल चढ़ाते हुवे सभी गिरनार जाने वाले यात्री ने ये भावना बनाया की हम सभी की यात्रा निर्विध्न हो।इस विधान में गुवाहाटी से आये भजन गायक मनीष जैन के द्वारा भजन गाकर एक समा बांध दिया सभी को झूमने के लिए मजबूर कर सभी यात्री को झूमा दिया समाज की ओर से मनीष जैन का स्वागत माला ओर दुपट्टा पहनाकर यात्री संघ ने किया ।ज्ञात हो कि 1 जनवरी को कोडरमा जैन समाज के 71 युवा गुजरात प्रान्त में जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर 1008 नेमिनाथ भगवान का निर्वाण जूनागढ़ के गिरनार पर्वत पर हुवा था । ये तीर्थ जैन धर्म का बहुत ही बडा तीर्थ है ।इस विधान में भगवान के एक एक गुणों की पूजा और कल्याणक की पूजा के साथ निर्विघ्न यात्रा की कामना की गई।इस अवसर पर समाज के सह मंत्री राज जैन छाबड़ा,सुशील जैन छाबड़ा,अजय जैन सेठी,पत्रकार राज जैन अजमेरा,महिला समाज की मंत्राणी आशा जैन गंगवाल,वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने सभी को इस मंगलमय यात्रा की बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि आज का बागडोर युवा के हाथ मे है और इस यात्रा में सभी युवा वर्ग ही जा रहे है अंत मे सभी मे सामूहिक जाप नेमिनाथ भगवान का किया।इस बिधान में विशेष रूप से शैलेश जैन छाबड़ा,विवेक जैन सेठी,विवेक जैन छाबड़ा,अतुल जैन,अक्षय जैन,अंकित जैन ,गुनी जैन आदि काफी युवा और महिला शामिल हुवे।कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा,नविन जैन ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here