“गिरनार यात्रा 2026 प्रचार रथ” शुभारंभ
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
इस वर्ष भी तीर्थ क्षेत्र गिरनार जी की यात्रा पुरे भारत से निकालीं जाएंगी। इस यात्रा का प्रचार रथ तीर्थ क्षेत्र गिरनार जी के लिए आह्वान करेगा। धर्म समाज प्रचारक एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि श्री आदिनाथ जिनविंब पंचकल्याणक महोत्सव, भिंड मेडिटेशन गुरु पूज्य उपाध्याय श्री 108 विहसंत सागर जी महाराज*के मंगलमय आशीर्वाद एवं विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन, 20 जुलाई 2026 को *श्री नेमीनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर भिंड जिले से उर्जयंत गिरनार जी वंदना के लिए समाज को अधिक से अधिक संख्या में बसों से ले जाने के लिए भिंड ग्वालियर चम्बल संभाग में प्रचार क्षेत्र प्रचार रथ का शुभारंभ पूज्य उपाध्याय श्री के पावन मंगलमय सानिध्य में दिनांक 11 नवंबर 2025 को सम्पन्न हुआ
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












