गिरनार यात्रा 1 अक्टूबर के 7 दिगम्बर यात्रियों पर जूनागढ़ पुलिस द्वारा 27 अक्टूबर को एफ. आई. आर. दर्ज.

0
60

सह समन्वयक – समन्वय समिती ( para change ) गिरनार 27 अक्टूबर, आज मध्यान्ह में भवनाथ, जूनागढ़ पुलिस ने 7 दिगम्बर यात्रियों, जिसमें 2 महिला और 5 पुरुष सम्मलित हैं, जिन्होंने 1 अक्टूबर को गिरनार यात्रा दल सहित की थी, पर महंतो की 1 अक्टूबर को दायर शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एफ. आई. आर. दर्ज कर ली. प्राथमिकी में यात्रा संयोजक सुधीर जैन बज और उनकी धर्मपत्नी, कोपरगाँव व बंडीलालजी कारखाना, गिरनार के मैनेजर संजय जैन भी सम्मलित हैं. यात्रियों पर कई अपराधिक सेक्शन लगाए हैं. ( para change) ज्ञातव्य है कि वहां के महंत महेश गिरी ने 7 अक्टूबर को गिरनार में भक्त सभा बुलाई थी और प्रेस कांफ्रेंस करके बित्ते भर के जैन समाज का पहली टोंक से ऊपर कोई वज़ूद नहीं होने का दावा किया था और उनकी शिकायत पर जैन यात्रियों के खिलाफ एफ. आई. आर दर्ज और गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया था. 28 अक्टूबर तक समय सीमा निश्चित की थी अन्यथा 28 अक्टूबर को लक्खी भक्त सभा क्रन्तिकारी आंदोलन छेड़ देगी. (para change ) जानकर सूत्रों का कहना है कि कोई आरोप प्रमाणित नहीं पाने पर भी पुलिस ने दबाव में कार्यवाही की है. जब कि जैन यात्रियों ने महंतो पर जोर दबाव, यात्रा में विघ्न और पुरुष महिला यात्रियों पर तलवार – चिमटे लहराकर डराने धमकाने की लिखित शिकायत 6 अक्टूबर को जूनागढ़ पुलिस से की थी, जिस के वीडियो साक्ष्य भी हैं. पर पीड़ित की शिकायत नज़र अंदाज़ करके उन्ही पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है . ( para change) दिगम्बर जैन समाज में इस एक तरफ़ा कार्यवाही पर आक्रोश है. यात्रियों को विषम स्थिति से उबारने के लिए तुरंत 28 अक्टूबर को माध्यन्ह में गिरनार लीगल सेल की एडवोकेट खिल्लीमल जैन, अलवर की अध्यक्षता में आपातकाल बैठक हुई जिसमें गिरनार सूट के वकील एडवोकेट मुकेश कामदार भी थे और उन्होंने नामजद सातों यात्रियों की भवनाथ- जूनागढ़ पुलिस पोस्ट से ही ज़मानत दिलवाने का पक्का आश्वाशन दिया. अजय जी अहमदाबाद, डॉ. मुकेश जी, एडवोकेट मुकेश जी व एडवोकेट हितेश जी आदि नामजदों के हित की रक्षा में त्वरित कार्यवाही करेंगें ( para change) आज पूर्व नियोजित 28 अक्टूबर को अपराह्न में महंत महेश गिरी की भक्त सभा गिरनार में हुई. लक्खी उपस्थिति न होने का बहाना बनाया कि जब पुलिस ने 27 अक्टूबर को एफ. आई. आर. दर्ज़ कर ली तो हमनें ही लोगो को न आने को कह दिया . सभा में गिरनार से लेकर पालिताना तक सनातन ध्वज लहराने के संकल्प दोहराये गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here