इंदौर
धार्मिक आस्था और आत्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत तीर्थ क्षेत्र गिरनार पदयात्रा 5 जून गुरुवार 2025 को मां अहिल्या की नगरी इंदौर में पहुँचेगी। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस पुण्य अवसर पर समस्त इंदौर समाज एवं विभिन्न संस्थाओं सोशल ग्रुप फेडरेशन, महासमिति, एवं शहर के सभी समाज जन एवं संगठन ने एकजुट होकर इस यात्रा को पूरा समर्थन दिया है। और इंदौर आगमन पर भव्य मंगल अगवानी करने का संकल्प के साथ भव्य आगवानी की त्योरियां प्रारंभ कर दी है विश्व जैन संगठन इंदौर के अध्यक्ष मंयक जैन ने कहा कि
पूरे विश्व का एक ही नारा:
चलो गिरनार जय नेमीनाथ
जय गिरनार । दद्दू ने कहा कि
इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी ने भी समस्त शहर के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस पवित्र यात्रा की भव्य आगवानी कर इस यात्रा में अवश्य सहभागी बनें और धर्मलाभ प्राप्त करें।
आओ, हम सब मिलकर इस ऐतिहासिक यात्रा का स्वागत करें और आत्मिक शांति की ओर एक कदम बढ़ाएँ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha