घुवारा ग्राम में भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव 2550में संपूर्ण जैन समाज उमडा जैन मुनि प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज का आशीष प्राप्त किया

0
13

भाग्यशाली पुण्यात्मा जीव ही निर्माण लड्डू चढ़ा पाते हैं
परम पूज्य,प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर महाराज जी ससंघ के सानिध्य में घुवारा नगर में भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक महोत्सव एवं गौतम स्वामी का केवलज्ञान महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
, आज भी घुवारा में श्रद्धा भक्ति देखने को मिल रही है ,लोगों की उपस्थिति गुरु के प्रति आस्था एवं भक्ति का परिचय दे रही है, अच्छी उपस्थिति के साथ भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया, दोपहर में 2:00 बजे से मुनि श्री के साथ में गौतम गणधर स्वामी की पूजा की गई
ग्राम छुहारा के जैन भक्त धर्म कुमार जैन ने बताया कि पहला अवसर है कि मुनि के सानिध्य में संपूर्ण जैन बंधुओ ने पहुंचकर भगवान महावीर स्वामी का निर्माण लड्डू चढ़ाया
महाराज ने भी बताया की वही जीव बहुत बड़े पुण्यशाली होते हैं जो ऐसे शुभ अवसर पर पहुंचकर अपने हाथों से भगवान का लड्डू चलाने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं
, शाम को मुनि श्री ने छह ढाला की क्लास ली एवं भक्तों ने मुनि श्री की भव्य आरती की,
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here