घट यात्रा एवं दीक्षार्थीयो की बिनोली निकलेगी
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
मां अहिल्या की नगरी गौम्मट गिरी तीर्थ क्षेत्र पर सारस्वतकवि, श्रमणाचार्य आचार्य श्री 108 विभवसागरजी महाराज की स्वर्णजयन्ती एवं आचार्य श्री के कर कमलों से होने वाली भव्य 10 जैनेश्वरी दीक्षा समारोह के अंतर्गत *31 अक्टूम्बर को प्रातः 7 बजे गाँधीनगर से घटयात्रा गौम्मटगिरी जायेगी। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं कार्यक्रम संयोजक आकाश पांड्या ने कहा कि तारिख 1 नवम्बर शनिवार को शाम 6 बजे भावी दीक्षार्थियों की बिनोली यात्रा गाँधीनगर जैन मंदिर से गौम्मटगिरी जायेगी।*ददू ने बताया कि इस शोभायात्रा के संयोजक सुरेन्द्र बाकलीवाल जेनेश झांझरी वीरेंद्र बड़जात्या एवं महासमिति टीम इस शोभायात्र का संचालन करेगी। महासमिति द्वारा समाज जन से आह्वान किया गया है कि अधिक से अधिक समाज जन इस शोभायात्रा में शामिल होकर भावी दीक्षार्थीयो के संयम पद की अनुमोदना कर अपना जीवन धन्य करें ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












