जीनियस अवार्ड से सम्मानित

0
4

जीनियस अवार्ड से सम्मानित
राजेश जैन दद्दू
परम पूज्य श्रुत्र संवेगी मुनि श्री आदित्य सागर 38 वर्ष की अल्पायु में सबसे ज्यादा ग्रन्थो का स्रर्जन लिखने वाले सबसे ज्यादा भाषा को जाननेवाले, परम पूज्य श्रुतसंवेगी श्रमण मुनि श्री आदित्य सागर जी को Geniuses Award* से मध्य प्रदेश उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी द्वारा सम्मानित किया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि परम पूज्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर के परम शिष्य मुनि श्री आदित्य सागर जी ये उपलब्धि प्राप्त कर श्रमण संस्कृति को गौरवान्वित कर नमोस्तु शासन जयवंत हो। इस उपलब्धि पर जैन समाज हर्षित हुआ आप की इस उपलब्धि पर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन आजाद जैन हंसमुख गांधी टीके वेद मयंक जैन विजेन्द्र सोगानी आदि ने खुशी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here