जैनरत्न स्व. प्रदीपकुमार सिंहजी कासलीवाल की 78 वीं जन्म जयंती पर दिव्यांगों को कृत्रिम पैर एवं निर्धन वर्ग के बच्चों को शिक्षा सहयोग राशि का वितरण किया गया

0
1

जैनरत्न स्व. प्रदीपकुमार सिंहजी कासलीवाल की 78 वीं जन्म जयंती पर दिव्यांगों को कृत्रिम पैर एवं निर्धन वर्ग के बच्चों को शिक्षा सहयोग राशि का वितरण किया गया
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, जैन रत्न भामाशाह, स्व. प्रदीप कुमारसिंह जी कासलीवाल की 78 वीं जन्म जयंती पर आज महावीर ट्रस्ट बाल कल्याण एवं शोध संस्थान केंद्र एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा मानव सेवा के तहत 10 निर्धन परिवारों के बच्चों को उनकी शिक्षा में उन्नति हेतु शिक्षा सहयोग राशि प्रदान की गई एवं दो दिव्यांगों को कृत्रिम पैर निशुल्क भेंट किए गए । फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर सभी वरिष्ठ समाजसेवियों ने स्व. प्रदीप जी कासलीवाल के सामाजिक एवं मानव सेवा के पुण्य कार्यों के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोहर जी झांझरी, महावीर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आदित्य जी कासलीवाल, महामंत्री बाहुबली जी पांड्या, फेडरेशन के रीजन अध्यक्ष प्रदीपजी चौधरी, सचिव संजय जी पापड़ीवाल ,अष्टापद तीर्थ के महामंत्री कीर्ति जी पांड्या फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री विमल जी अजमेरा, कमलेश जी कासलीवाल, हसमुख जी गांधी, टी के वेद, आशीष जैन सूतवाले,अतिरिक्त महासचिव दिलीप जी मेहता, उपाध्यक्ष रमेश जी बड़जात्या, होलाश जी सोनी, मुकेश जी बाकलीवाल, संजय जैन अहिंसा, राजीव जी लुहाड़िया , ऋषभ जैन, सुनील जैन मीठी ,अनिल ख़ासगीवाला, प्रवीण ज्योति जैन ,चिराग़ जैन , सुरेश मोदी , प्रबंधक ललित राठौर आदि समाज श्रेष्ठी जन उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन महावीर ट्रस्ट के महामंत्री श्री बाहुबली जी पांड्या ने किया एवं आभार ट्रस्टी टी के वेद ने माना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here