महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
विषय: गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी का मंगल उद्बोधन
इंदौर, 12 मई 2025 – पूज्य ग मेंणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ने इंदौर शहर के जावरा वाला मंदिर पलासिया में एक मंगल उद्बोधन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
माताजी ने कहा, “प्रथम प्रभु और गुरु से मिलन हुआ। फिर प्रीति हुई अब प्राप्ति करना है। प्राप्ति आपको अच्छाइयों की करना या बुराइयों की ये आपका विषय है।”
माताजी ने एक दृष्टांत के माध्यम से समझाते हुए कहा, “जैसे किसी के पास गाय है यदि उसे दूध निकालना नहीं आता तो वह व्यंजनों का स्वाद नहीं ले पायेगा। उसे उससे मात्र मल मूत्र की ही प्राप्ति होगी।”
माताजी ने आगे कहा, “हमें जो प्राप्त है वही पर्याप्त है। विषय भोगों की आशा नहीं करो, पर धर्म प्राप्ति के लिए पूरा पुरुषार्थ करो। जीवन में धर्म ही मात्र ऐसी पूंजी है जो मृत्यु के बाद भी हमारे साथ जाएगी।”
इस अवसर पर, महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता ने माताजी के मंगल उद्बोधन को सुना और उनके संदेश को सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया।
संपर्क:
महावीर कुमार जैन
सरावगी जैन गजट
संवाददाता
नैनवा, जिला बूंदी, राजस्थान