गणतंत्र दिवस पर जैन समाज की गौरव—अनुपमा राजेन्द्र जैन सम्मानित
सनावद।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय विद्यालय गणेशपुरी बासवा में कार्यरत जैन समाज की सक्रिय व समर्पित शिक्षिका श्रीमती अनुपमा राजेन्द्र जैन महावीर को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बड़वाह द्वारा उत्कृष्ट शिक्षिका सम्मान से सम्मानित किया गया।
नगर पालिका परिसर बड़वाह में आयोजित समारोह में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक अधिकारियों श्री रेवाराम वर्मा ,मेवाराम बर्मन,हंसा कानुडे द्वारा श्रीमती जैन को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विद्यालय में शैक्षिक नवाचार, उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण, ग्रामीण सहभागिता से सुविधाओं के विकास तथा विद्यालय को एक आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित करने के लिए प्रदान किया गया।
श्रीमती अनुपमा जैन के सतत प्रयासों से विद्यालय में आधुनिक शिक्षण सुविधाओं का विस्तार हुआ है। जैन समाज सहित ग्राम के सहयोग से डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिला है। विद्यालय की प्रार्थना सभाएँ, संस्कारपूर्ण वातावरण एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती हैं।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रेवाराम वर्मा ने कहा कि श्रीमती अनुपमा जैन का कार्य जैन समाज की शिक्षाप्रेमी परंपरा, सेवा-भाव और संस्कारों का सशक्त प्रतीक है। उनकी यह उपलब्धि न केवल शिक्षा , बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
इस सम्मान पर जैन समाज के बंधुओं, ग्रामवासियों एवं शिक्षाजगत से जुड़े जनों ने श्रीमती अनुपमा जैन को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
चित्र : सम्मान समारोह का दृश्य।












