परम वंदनिय गणिनी आर्यिका वयोवृद्ध माताजी ज्ञानमती माताजी अस्वस्थता के चलते आहार पानी कुछ भी नहीं ले पाने की वजह से काफी कमजोर हो गई हे l धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने सर्व समाज श्रेष्ठीयो से आह्वान किया है कि अपने अपने क्षेत्रों के मंदिरों में होने वाली श्रीजी की शांति धारा में आप सभी प्रातः अपने अपने मंदिरों में माताजी जी के जल्दी स्वास्थ लाभ की मंगल कामना हेतु शांतिधारा माता जी के नाम से अवश्य करे साथ ही प्रत्येक जन माताजी के स्वास्थ लाभ हेतु नमोकर मंत्र का जाप मंदिर जी या घर जहां भी आपकी अनुकूलता अनुसार अवश्य करे l
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha