महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
15 जुलाई 2025 मंगलवार
उनियारा जिला टोंक परम पूज्य भारत गौरव गणिनी आर्यिका रत्न विशुद्ध मति माताजी की परम प्रभावक परम शिष्या गणिनी विशेष मति माताजी के वर्षा योग कलश स्थापना दोपहर 2:00 बजे अग्रवाल धर्मशाला में अपार धर्म प्रभावना से वर्षा योग कलश की बोलियां संपन्न हुई
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित चित्र अनावरण और मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ
इस समारोह में निवाई महिला मंडल टोक सूतडा बनेठा उनियारा अलीगढ़ पलाई नगर फोड़ बांसी सवाई माधोपुर नैनवा आदि स्थानों से मुनि भक्तों ने पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया
धर्म अनमोल रतन है
गणिनी आर्यिका विशेषमती माताजी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया
उनियारा ग्राम का बहुत ही बड़ा पुण्य का उदय है कि यहां पर चार माह धर्म की गंगा बहैगी साधु श्रावक का मिलन ही एक चतुर्मास कहलाता है जैन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो अहिंसा का मार्ग बतलाता है स्वयं जिओ अन्य जीवों को जीने दो यह सभी को अधिकार है माता ने यह भी बताया की जैन धर्म अनमोल रतन है जिसने प्राप्त कर लिया उसे कोई छीन नहीं सकता बैंक की एफडी की तरह बुरे समय में आपका धर्म आपका साथी बनकर खड़ा रहने वाला है
माता ने बताया जो मनुष्य जिनेंद्र भगवान की पूजा अर्चना धर्म ध्यान करता है वह स्वर्ग लोक में पहुंचकर वहां पर धर्म की साधना करता है
प्रत्येक गांव के व्यक्ति का पुण्य होने पर ही धार्मिक कार्य संपन्न होते हैं बिना पुण्य के कोई भी धार्मिक कार्य संपन्न नहीं होता
आपका धन भी जिनालय में तभी लग पाएगा जब आपका पुण्य का उदय होगा बिना पुण्य के एक पैसा भी आपका धर्म में नहीं लगेगा
माता ने बताया कि संसार में दो मेहमान है धन यौवन कब आया और कब चला गया मालूम ही नहीं होता
इस विश्व में सूर्य और चंद्रमा सदैव चलते ही रहते हैं वह रुकने का कभी कार्य नहीं करते
सूर्य चंद्रमा अपने समय पर रुक जाए दिन और रात का मालूम ही नहीं हो कि कब सूर्य निकल गया कब चंद्रमा आ गया
इसी प्रकार दिगंबर साधु है जो चार माह धर्म की गंगा बहाने आते हैं और उसे स्थान को छोड़कर अनंत स्थान को चले जाते हैं
जिन जीवों का बहुत ही बड़ा पुण्य होता है वह चार माह में आकर बहुत कुछ प्राप्त कर लेते हैं
समारोह में उनियारा के बाबूलाल जैन कासलीवाल बाबूलाल गोयल हुकुमचंद जैन कजोड़ जी जैन सुरेंद्र जैन पलाई महावीर जैन पराणा अनेकों समिति के लोगों ने बाहर से पधारे अतिथियों जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी शैलेंद्र मारवाड़ा मोहन मारवाड़ा विनोद बनी धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा के अध्यक्ष पदम जैन अनेकों मुनि भक्तों का बाहर से पधारे महिला मंडलों का भी स्वागत सम्मान तिलक माला पहनाकर किया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान