गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ का दानिश कुंज भोपाल में हुआ चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
दिगंबर जैन संतों का वर्षा योग होना ही एक उत्सव है
चार महा बहेगी धर्म की गंगा
सभी छोटे बच्चे संस्कारी होते हैं गुरुओं के आने से
प. पू. भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी ससंघ का दानिश कुंज भोपाल में चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश हुआ। शोभायात्रा मंदाकिनी मंदिर से शुरू होकर दानिश कुंज पहुंचा । ओजस्विनी दिव्यघोष नेहरू नगर भोपाल, चिन्मय दिव्यघोष पंचशील कॉलोनी एवं चंद्रप्रभु महिला मंडल दिव्यघोष की शानदार प्रस्तुति देकर जुलुस की शोभा बढ़ाई । संपूर्ण जैन समाज जुलुस नगर भ्रमण करते हुए मंदिर जी पहुंचा । मार्ग में भक्तों ने जगह जगह पूज्य गुरु मां के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य प्राप्त किया जगह-जगह पर फुलों रंगोली सजाई । विज्ञाश्री परिवार ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नेमीनगर , अभिरुचि , मंदाकिनी , नेहरु नगर , बावड़ियांकला, अशोका गार्डन आदि कई कालोनियों के भक्तगण इसमें सम्मिलित हुये । भाजपा जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति जी ने भी पूज्य माताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पाद प्रक्षालन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। ब्र. नीशू दीदी एवं रुचि दीदी ने मंगलाचरण के माध्यम से कार्यक्रम को गति प्रदान की । विज्ञाश्री पाठशाला के बच्चों द्वारा भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात पूज्य माताजी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य संतोष जैन कुंदन पंचशील नगर सपरिवार ने प्राप्त किया। शास्त्र भेंट का अवसर निर्मल चंद जी उषा सिंघई सपरिवार ने प्राप्त किया। दानिश कुंज भोपाल के साथ सकल समाज भोपाल ने गुरु मां के चरणों में चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट किया।
पूज्य माताजी ने सभी से कहा कि – चातुर्मास में धर्म का रस पिलाना हमारा काम है और पीना आपका । यह संतों का समागम बड़े पुण्य से प्राप्त होता है। इसलिए जितना ज्ञान इनसे प्राप्त किया जा सकता है उतना प्राप्त कर लेना चाहिए। माताजी ने उपस्थित जनसमूह को एकता के सूत्र में बंधने का संदेश देते हुए कहा कि – जिस तरह से अंगुर गुच्छे में बंधे रहते हैं तो उसकी कीमत ज्यादा होती है और यदि वे बिखर जाये तो कीमत कम हो जाती है उसी तरह आपको भी एकता के साथ रहना चाहिए। अपार भक्तों ने गुरु मां का आशीर्वाद प्राप्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha