गणिनी आर्यिका सुयोग्य नन्दिनी माताजी के सानिध्य में सिद्ध चक्र महामण्डल विधान लालगोला में सम्पन्न…फाल्गुन माह की अष्टान्हिका पर्व के शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल के अन्तर्गत मुर्शिदाबाद जिला के लालगोला नगरी की पुण्य धरापर श्री पदम प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज के आशिर्वाद से व परम पुज्य गणिनी आर्यिका 105 श्री सौम्य नन्दिनी माताजी की प्रथम शिष्या गणिनी आर्यिका 105 श्री सुयोग्य नन्दिनी माताजी ससंघ के सानिध्य में तथा डाँ कमलेश जी शास्त्री(वाराणसी) के कुशल निर्देशन में श्री 1008 सिद्ध चक्र महामण्डल विधान महोत्सव एवम ज्ञान ध्यान जिन भक्ति महायज्ञ का भव्य आयोजन का आज अष्टान्हिका के पूर्ण दिन पूर्णाहुति, विश्व शांति हवन व श्री जी की शोभायात्रा के साथ समापन हुआ, विधान लाभार्थी परिवार लालगोला समाज से ही स्वर्गीय श्रीमान भागचंद जी-जानकी देवी छाबड़ा परिवार को मिला था तथा सौधर्म इन्द्र-इन्द्राणी लालगोला समाज से श्रीमान मनोज-निरुपमा जी छाबड़ा को सोभाग्य प्राप्त हुआ था, इसीमध्य सातवे दिन गणिनी आर्यिका सुयोग्य नन्दिनी माताजी ससंघ दोपहर को अखंड सिद्धचक्र महामण्डल विधान भी करवाया था, सम्पूर्ण अनुष्ठान में विभिन्न जगह से आए हुए व मुर्शिदाबाद जिलाके एक सूत्रमें जुड़े प्रायत सभी गांव के श्रद्धालू ने भक्तिभाव व श्रद्धापूर्वक सिद्धो की आराधना का धर्मलाभ लिया…संकलन-संजय कुमार जैन बड़जात्या
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha