गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी का समाधि दिवस आज (शनिवार को), चुलगिरी स्थित समाधि स्थल पर जुटेंगे श्रद्धालु, चढ़ाएंगे पुष्पचक्र, देगे विन्यांजलि

0
34

जयपुर। दिगंबर जैन धर्म की विख्यात गणिनी प्रमुख आर्यिका 105 सुपार्श्वमती माताजी की शिष्या, मध्यलोक सृजनिका, शिष्योत्तमा श्रमणी, डॉ. पूज्य गणिनी आर्यिका गौरवमति माताजी का समाधि दिवस शनिवार को सुबह 9.15 बजे से आगरा रोड़ स्थित अतिशय क्षेत्र चुलगिरि में स्थित माताजी के समाधि स्थल पर श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मनाया जायेगा। इस दौरान श्रद्धालुगण और गुरु मां सुपार्श्व – गौरव भक्त मंडल के सभी सदस्य एकत्रित होगे, इस अवसर समाधि स्थल पर जलाभिषेक किया जायेगा, इसके पश्चात अष्ट द्रव्यों के साथ गुरु पूजन कर पुष्पचक्र चढ़ाया जायेगा। फिर विन्यांजली स्वरूप श्रद्धांजलि दी जायेगी और अंत में आरती की जाएगी।

अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी की समाधि भाद्रपद कृष्ण त्रयोदशी के दिन रात्रि 11.22 बजे भट्टारक जी की नसियां में विराजमान आचार्य सुनील सागर महाराज सहित 60 से अधिक दिगंबर जैन संतों और साध्वियों के सानिध्य में हुई थी, उस दिन 25 अगस्त 2022 का दिन था, किंतु जैन धर्म में तिथियों का महत्वपूर्ण स्थान होता है इसलिए जैन धर्म के सभी पर्व तिथियों पर ही मनाए जाते है, इसलिए इस बार भाद्रपद कृष्ण त्रयोदशी शनिवार, 31 अगस्त 2024 को आ रही है इसी दिन पूज्य गौरवमती माताजी का समाधि दिवस मनाया जायेगा। शनिवार को माताजी की द्वितीय पुण्य तिथि है इस दौरान प्रभात सिंघई, राजेंद्र बड़जात्या, अजीत पाटनी, प्रवीण बड़जात्या, राजेश सेठी, मनोज जैन, अमित जैन, मनोज गोधा, संजय कासलीवाल, आशीष गोधा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल होगे।

अभिषेक जैन बिट्टू
अध्यक्ष, अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ (जयपुर)
मो – 9829566545

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here