गणिनी आर्यिका 105 सरस्वती माताजी स संघ के पावन सानिध्य में दुर्गापुरा चंद्र प्रभ दिगम्बर जैन मंदिर में गणधर विलय विधान का हुआ भव्य आयोजन

0
1

गणिनी आर्यिका 105 सरस्वती माताजी स संघ के पावन सानिध्य में दुर्गापुरा चंद्र प्रभ दिगम्बर जैन मंदिर में गणधर विलय विधान का हुआ भव्य आयोजन

फागी संवाददाता
20नवम्बर

आर्यिका 105 सरस्वती माताजी स संघ के पावन सानिध्य में दुर्गापुरा दिगम्बर जैन चंद्र प्रभ मंदिर में पंडित विमलकुमार जैन बनेठा वालों के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा सकल जैन समाज के सहयोग से गणधर वलय विधान का आयोजन किया गया जिसमें काफी श्रृद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की, कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर डां.एम.एल जैन ” मणि “-डां शान्ति जैन ” मणि “ने बताया कि दुर्गापुरा जैन मंदिरजी में पूज्य गणिनी आर्यिका 105 सरस्वती माताजी के पावन सानिध्य में गणधर वलय विधान किया।यह विधान आचार्य गुप्ती नन्दीजी कृत है जिसमें अन्य पूजाओं के अतिरिक्त चोसठ रिद्धि के 64 अर्घ्य व 24 भगवन्तों के चोबीस अर्घ्य हैं। कार्यक्रम में सरस्वती माताजी ने पूजा की लाइनें बोली व
अर्घ्य अनन्तमति माताजी के द्वारा बोला गया,डा.मणी जैन ने बताया कि विधान की सभी क्रियायें प्रसिद्ध विधानाचार्य पं. विमल कुमार बनेठा ने कराई,यह अवसर था संघस्थ ब्र.दीदी सुनिताजी के आर्यिका बनने का,इस सम्बन्ध में पहले हल्दी व मेंहन्दी का कार्यक्रम हुआ,दूसरे दिन इनकी बिंदोरी निकाली गई उक्त सम्बन्ध में यह गणधर विलय विधान हुआ। इसमें सौधर्म इन्द्र के अलावा चार विशेष इन्द्र प्रकाशचंद-प्रेम देवी बाकलीवाल निमोडिया,श्री राजेन्द्र जी-शीलाजी काला,अजितजी-शशिजी तोतूका व डा.
डा.एम.एल जैन मणि-डा.शान्ति जैन मणि ने सौभाग्य प्राप्त कर धर्म लाभ प्राप्त किया गये।इन सभी इन्द्रों ने मंडल पर अर्घ्य चढायें,इस विधान में 101 इन्द्र-इन्द्राणियों ने भक्ति संगीत के द्वारा माताजी के पावन सानिध्य में पूजा अर्चना कर धर्म लाभ प्राप्त किया,कार्यक्रम में दीक्षार्थी दीदी के साथ सभी पूज्यार्थियों ने मंडल पर अर्घ्य समर्पित किये,अन्त में सभी के लिए भोजन व्यवस्था की गई थी,इस कार्य में मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश चांदवाड, मंत्री श्री राजेन्द्र काला व कोषाध्यक्ष श्री विमल कुमार गंगवाल का पूरा सहयोग रहा ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here