राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जिस तरह पुडुचेरी मुख्यमंत्री के निर्देश पर मनाकुला विनयगर गणेश मंदिर को उनकी हथिनी लक्ष्मी वापिस मिल सकती है तो नंदनी जैन मठ की माधुरी की शीघ्र वापिसी किया जाए…. विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन एवं प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि *महाराष्ट्र और केंद्र सरकार से अनुरोध है कि कि धार्मिक स्थलों पर वर्षों से धार्मिक समारोहों और अनुष्ठानों आदि में सहयोग सहभागिता करते हुए अपने जीवन का कल्याण एवं यापन करने वाले हाथियों के पंजीकरण और स्वास्थ्य संबंधी नियमों के साथ रहने के लिए तुरंत विधेयक / ऑफिस मेमोरेंडम जारी करें ताकि भविष्य में PETA जैसी पक्षपाती संस्था हाथियों को न्यायालयों के माध्यम से जबरन सरकारी गैर सरकारी चिड़ियाघरों में भेज न सकें। और नादंणी मठ की माधुरी को जल्द से जल्द नादंणी मठ को सोप दें। इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी जैन राजनीतिक चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष काला विश्व जैन संगठन इंदौर के अध्यक्ष मंयक जैन हंसमुख गांधी टीके वेद सुशील पांड्या नरेंद्र वेद एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, रेखा जैन श्रीफल मुक्ता जैन आदि समाज जन ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि माधुरी हथनी को शीघ्र वनतारा से रिहा कर नादंणी मठ को दिया जाए।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha