परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 सौम्यनंदनी माता जी की प्रथम शिष्या गणिनी आर्यिका 105 सुयोग्यनंदनी माता जी ससंघ का पावन वर्षायोग श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर जी चौरंगी कोलकाता में चल रहा हैं
आज 17-8-2025 दिन रविवार को माता जी संसंघ के मंगल सानिध्य मे गणधर वलय विधान का भव्य आयोजन मंदिर जी में किया गया चौरंगी जैन समाज एवं कोलकाता के सभी क्षेत्रों से आये हुए सभी भव्य जीवों ने विधान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
उपस्थित सभी साधर्मी स्नेहीजनों ने इस विधान में शामिल होकर अपने आप को धन्य किया और अक्षय पुण्य कमाया