1008 श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर दुर्गापुर जयपुर
राजधानी जयपुर श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर दुर्गापुर में 26 मार्च मंगलवार को नित्य नियम पूजन भगवान की शांति धारा अपार धर्म प्रभावना के साथ संपन्न हुई
दुर्गापुर जैन मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन काला ने बताया आज विधान संपूर्ण जैन समाज की ओर से संपन्न हुआ
जिसमें समाज के अनेको जैन परिवारों ने विधान में बैठकर धर्म लाभ प्राप्त किया
चंद्र प्रभु जिनालय में प्रतिदिन भगवान की शांति धारा अनेको परिवारो द्वारा की जाती है
जिनके प्रभाव से सदा परिवारों में मंगल ही मंगल होता है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान