महाराष्ट्र जैन समाज ने सामूहिक श्रीफल अर्पित किया
वाशिम (मनोज जैन नायक) जिस घडी का महाराष्ट्र जैन समाज को बेसब्री से इंतजार था, वह पल अब जल्द ही आने वाला है । शीघ्र ही महाराष्ट्र में गणाचार्य विराग सागर जी महाराज का आगमन होने वाला है ।
मालेगांव समाजसेवक श्री दिंगाबर जैन ग्लोबल महासभा वाशिम जिलाध्यक्ष विनोद रोकडे जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्यश्री को श्रीफळ दे कर महाराष्ट्र मालेगाव शिरपूर जैन आने के लिए निवेदन किया और भी विहार चलते टाइम आचार्य श्री साथ शिरपूर जैन और मालेगांव विषय चर्चा हुई ।
प.पू भारत गौरव गणाचार्य श्री १०८ विरागसागरजी महाराज जी के ससंघ सानिध्य मै हो रहे विरगोदय पंचकल्याणक महामहोत्सव मै, दि 16/02/24 को विरागसागर गुरुजी के शिष्य श्री १०८ विशेष सागरजी महाराज जी की प्रेरणा से हिंगणघाट, जि (वर्धा) महाराष्ट्र के 300 वर्ष प्राचिन दि.जैन मन्दिर का आगामी पंचकल्याणक महोत्सव की पत्रिका का विमोचन हुआ । आने वाली ९ मार्च २०२४ को गणाचार्य श्री १०८ विरागसागरजी गुरुदेव का संसघ का विहार एम.पी से महाराष्ट्र की और होने वाला है । 21 एप्रिल तक गणाचार्य श्री विरागसागरजी संसघ हिंगणघाट मै भव्य दिव्य आगवाणी होगी । संभावना है और आगे महाराष्ट्र में नागपूर वर्धा हिंगणघाट कांरजा लाड मालेगांव जहांगीर शिरपूर जैन रिसोड पुसेगांव की और विहार दिशा चलेगी ।
आगामी समय मै हिंगणघाट की आनेवाली भव्य महामहोत्सव भव्य पंचकल्याणक 21 एप्रिल से 27 एप्रिल तक भव्य पंचकल्यानक मै आचार्य ससंघ का सानिध्य एवम उनकी सेवा करने का पुण्यलाभ महाराष्ट्र वासियों को सौभाग्य प्राप्त होगा । जल्द ही गणाचार्य विरागसागरजी ससंघ का विहार महाराष्ट्र की पावन धरा की और होगा ।