ललितपुर। सुमतिधाम, इंदौर में 12 जैनाचार्यों व 400 से अधिक साधु-साध्वियों के मंगल सान्निध्य में आयोजित चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के पट्टाचार्य महोत्सव में गणाचार्य श्री विरागसागर व्यक्तित्व- कृत्तित्व का भव्य विमोचन डॉ श्रेयांस कुमार जैन, ब्र. जय कुमार निशान्त, श्रेष्ठि श्री मनीष गोधा, सपना गोधा, डॉ. सुनील संचय, राजेन्द्र जैन, उत्कर्ष समूह , प्रमुख विद्वानों द्वारा किया गया। पुस्तक का संपादन एवं संयोजन नगर के युवा मनीषी डॉ. सुनील संचय द्वारा किया गया है।
विमोचित कृति में मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज, मुनि श्री प्रणतसागर जी महाराज की प्रेरणा व सान्निध्य में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्पन्न गणाचार्य श्री विरागसागर महाराज व्यक्तित्व-कृत्तित्व राष्ट्रीय विद्वत् संगोष्ठी में देश के मूर्धन्य विद्वानों द्वारा पठित शोधालेखों का प्रकाशन उत्कर्ष समूह भारत व अमृतोदभव पावसयोग समिति द्वारा किया गया है। निर्देशक डॉ श्रेयांस कुमार जैन बड़ौत अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्रि-परिषद हैं।
संचालन मुनि श्री सुप्रभसागर-प्रणतसागर महाराज ने किया। आभार संपादक डॉ सुनील जैन संचय ने किया।
विमोचन के बाद आचार्य श्री विशुद्धसागर जी सहित मंचासीन सभी साधुगणों, अतिथियों को कृति भेंट की गई।