गजेंद्र जैन बड़जात्या दानवीर श्रावक की उपाधि से हुए सम्मानित

0
11

गजेंद्र जैन बड़जात्या दानवीर श्रावक की उपाधि से हुए सम्मानित
75 वें जन्मोत्सव पर धर्म जागृति संस्थान कामां ने की उपाधि समर्पित
अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान शाखा कामां द्वारा श्री गजेंद्र जैन बड़जात्या प्रवासी वैशाली नगर जयपुर निवासी कामां को 75 वें जन्मोत्सव पर जम्बूस्वामी निर्वाण स्थली मथुरा चौरासी व वृंदावन में आयोजित समारोह में दानवीर श्रावक की उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
धर्म जागृति संस्थान कामां के अध्यक्ष संजय जैन सर्राफ ने बताया कि गजेंद्र जैन प्रथम गणिनी आर्यिका विजयमती माताजी के ग्रहस्थ परिवार से स्व स्योकरन दास बड़जात्या के पुत्र हैं जो जयपुर में बड़े उद्यमी के साथ साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यो में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं तो सन्तों के प्रति समर्पित व भक्ति भाव से भामाशाह के रूप में भी प्रतिस्थापित हुए हैं। उनकी सेवा भावना व दानवीरता से प्रभावित होकर धर्म जागृति संस्थान द्वारा आचार्य वसुनंदी महाराज व आचार्य सुनील सागर महाराज के आशीर्वाद से दानवीर श्रावक की उपाधि से नवाजा गया है। सम्मान समारोह में धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या ने कहा कि श्री गजेंद्र जैन बड़जात्या धीर वीर गम्भीर प्रवत्ति के साथ कर्तव्यनिष्ठ, समर्पित व सन्तों के प्रति भक्ति से प्रेरित हैं उनकी अध्यक्षता में कामां व वैशाली नगर जयपुर में दिव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा आचार्य सुनील सागर महाराज के बड़े संघ सानिध्य में सम्पन्न हुई है। आपका सम्पूर्ण परिवार धार्मिक व संस्कारो से ओत प्रोत है। इस अवसर पर वैभव जैन शेरा,नीरज जैन,मोनू जैन,विवेक जैन, सचिन जैन,दौलत जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर जैन समाज कामां के अध्यक्ष अनिल जैन,संरक्षक सत्येंद्र जैन,देवेंद्र जैन,सुभाष जैन आदि द्वारा भी श्री बड़जात्या का अभिनंदन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here