समस्त सोशल ग्रुपों द्वारा एक साथ..एक तिथि में एक समय पर हम सभी सोशल ग्रुप साथीयों जैसा कि हम सबको विदित है कि दिनांक 22/4/2025 (मंगलवार) की दोपहर में आतंकवादियों ने बैसरन घाटी (पहलगाम) में 26 पर्यटकों की निर्ममता से हत्या कर दी। इस दुखद घटना से पूरा देश शोक-मग्न है। फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस विषय पर फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस नृशंस हत्याकांड के मृतकजनों को श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए, तथा उनके परिजनों के मन की शांति के लिए प्रार्थना करने हेतु फेडरेशन के समस्त सोशल ग्रुप एवं रीजन ग्रुप्स दिनांक 26/4/2025 (शनिवार) को रात्रि ठीक 8:00 बजे से “एक ही तिथि में-एक ही समय पर”* अपने-अपने ग्रह नगर में शांतिपूर्ण “कैंडल मार्च” आयोजित करेंगे।
निवेदन है कि सभी ग्रुप व रीजन उपरोक्त निर्धारित तिथि में निर्धारित समय पर यह शांतिपूर्ण “कैंडल मार्च” अवश्य आयोजित करें।
इस “कैंडल मार्च” के आयोजन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निम्नानुसार हैं –
(1)• दिनांक 26/4/2025 (शनिवार) की रात्रि ठीक 8:00 बजे से… देश के सभी ग्रुप अपने पुरुष-महिला सदस्यों को लेकर… एक समय पर एक साथ…अपने अपने शहर/कस्बे में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च रैली निकालें।
(2)• रीजन के मुख्यालय वाले जो नगर हैं, वहां यह “कैंडल मार्च” रीजन के नेतृत्व में निकाला जावे।
रीजन अपने नेतृत्व में सभी ग्रुपों को इकट्ठा करके यह कैंडल मार्च निकालें।
फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी कृपया, अपने अपने रीजन-मुख्यालय पर इस आयोजन हेतु रीजन-अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
(3)• जिस शहर में रीजन का मुख्यालय नहीं है, और जहां एक से अधिक ग्रुप हैं, वहां सभी ग्रुप आपस में एक राय बनाके, एकसाथ मिलकर..अपने शहर में सामूहिक कैंडल मार्च निकालें।
ऐसे शहरों में फेडरेशन के जो भी राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं, उनमें से वरिष्ठतम राष्ट्रीय पदाधिकारी सभी ग्रुपों में सामंजस्य स्थापित कराके, यह “कैंडल मार्च” निकलवाना सुनिश्चित करें।
(4)• जिस शहर/कस्बे में मात्र एक ही ग्रुप है, वहां वह अकेला एक ग्रुप ही यह कैंडल मार्च निकाले।
यदि ग्रुप की सदस्य संख्या कम हो तो ग्रुप के पदाधिकारी जैन समाज के अन्य साधर्मी जनों को भी कैंडल मार्च में शामिल कर लें।
ग्रुप में जो राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं, वे इस आयोजन हेतु ग्रुप-अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
(5)• कैंडल मार्च के लिए शहर के मुख्य मार्गों में से ही किसी मार्ग का निर्धारण ग्रुप/रीजन स्वयं कर लें।
(6)• “कैंडल मार्च” में सम्मिलित होने हेतु ड्रेस कोड भी निर्धारित है।
सभी पुरुष-सदस्य व्हाइट कलर के वस्त्र और महिला-सदस्य क्रीम कलर के वस्त्र पहनें।
(7)• “कैंडल मार्च” बिना किसी नारेबाजी के मौन रहकर, हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां लेकर, अनुशासन पूर्वक कतार में चलते हुए निकाला जावे।
इसके साथ ही, श्रद्धांजलि-संदेश व संवेदना-संदेश वाली तख्तियां भी सदस्य हाथों में ले सकते हैं।
(8)• जिस सार्वजनिक-स्थल पर “कैंडल मार्च” का समापन हो, वहां एक संक्षिप्त श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से एक-दो वक्ता अपने उद्बोधन से सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करें।
(9)• “कैंडल मार्च” रैली में सबसे आगे ग्रुप/रीजन के बैनर अवश्य रहें।
रैली के अंतिम छोर पर भी एक बैनर अवश्य होना चाहिए, ताकि जो लोग रैली के प्रारंभ वाला बैनर न देख पाएं, तो वह रैली के आखिरी छोर वाला बैनर देखकर यह जान सकें, कि यह “कैंडल मार्च” किस संस्था के द्वारा निकाला जा रहा है।
(10)• ग्रुप/रीजन द्वारा “कैंडल मार्च” रैली निकाले जाने की पूर्व-सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को लिखित रूप में अवश्य दी जावे।
साथ ही समाचार पत्रों में इस कैंडल मार्च के समाचार भी अवश्य प्रकाशित कराए जाएं।
(11)• सभी रीजन अध्यक्ष महोदयों से अनुरोध है कि वे अपने रीजन के समस्त ग्रुपों द्वारा यह कैंडल मार्च आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें।
निवेदक
श्रीमति पुष्पा-प्रदीप कुमार सिंह जी जैन कासलीवाल
शिरोमणि संरक्षक
देवेन्द्र-विमला जैन कांसल
राष्ट्रीय अध्यक्ष
विनय-अनीता जैन
राष्ट्रीय महासचिव
अश्विन-रुचि जैन कासलीवाल
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन