राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय शपथ समारोह के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आमंत्रण देने के लिए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के
अंतरराष्ट्रीय नव नियुक्त अध्यक्ष
देवेंद्र कांसल एवं महासचिव विनय जैन कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल के साथ अतिरिक्त महासचिव जम्बू जैन धवल
संयुक्त महासचिव नवीन जैन ललित बड़जात्या चेयरमैन श्री मति नीता धवल सचिव मनीष घी वाला आदी पदाधिकारियों ने आमंत्रित किया। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि दिनाक 30 मार्च रविवार को आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय शपथ समारोह उज्जैन में किया जा रहा है फ़ेडरेशन के
अभिषेक विनायका ने बताय की
इस शपथ समारोह में देश भर में फैले दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की 360 शाखावो के समस्त पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे। फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा प्रदीप कासलीवाल राकेश विनायका विपुल बाझल अमित कासलीवाल सुशील पांड्या एवं समाज श्रेष्ठी उपस्थित रहेंगे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha