राजेश जैन दद्दू
इंदौर
पट्टाचार्य आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाचार्य महोत्सव इंदौर के लिए विहाररत मुनिराज, संसघ
मुनि श्री 108 प्रशम सागर जी महाराज
मुनि श्री 108 प्रणुत सागर जी महाराज
मुनि श्री 108 साध्य जी महाराज
मुनि श्री 108 जयेन्द्र सागर जी महाराज के मंगल विहार में सम्मिलित होकर के दर्शन एवं आहार दान का लाभ फेडरेशन के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र जी कांसल परिवार एवं नवनियुक्त राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन जी कासलीवाल व पदाधिकारी अभिषेक प्रियंका जी विनायका परिवार, दिग्वेश पाटनी, पलाश लुहाड़िया, मनीष बोहरा, प्रशांत चौधरी द्वारा लिया गया। फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि परम पूज्य मुनि संसघ के चरणों की वंदना कर फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल ने गत रविवार 30 मार्च को राजाराम रिसोर्ट में हुई ऐतिहासिक शपथ समारोह कि जानकारी दी एवं दिगंबर जैन समाज की सबसे बड़ी संस्था “फेडरेशन” के द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों से अवगत कराया मुनि संघ ने फेडरेशन के अंतर्गत किए जा रहे सेवा प्रकल्पों, धार्मिक आयोजनों एवं जैन समाज की एकता के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त कि और सभी पदाधिकारीयों को कर्तव्य पालन एवं सफल कार्यकाल के लिए भरपूर आशीर्वाद दिया।
मुनि संघ का अगले 2 दिवस में अतिशय क्षेत्र बनेडिया जी पहुंचने की संभावना है
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha