राजेश जैन दद्दू
बम्बई खार में आज पूज्य गुरु भगवंत धरती के चलते फिरते भगवान पट्टाचार्य आचार्य 108 विशुध्दसागर महाराज के पावन श्री चरणों मे उपस्थित होकर उज्जैन जैन समाज की ओर से ग्रीष्म कालीन वाचना हेतु तथा फेडरेशन के राष्ट्रीय अद्धिवेशन की सफलता के साथ अतिशय क्षेत्र जयसिंहपुरा जिनालय के शिलान्यास समारोह हेतु श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया,, फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर अनिल गंगवाल,
शांति कुमार कासलीवाल ,प्रदीप झांझरी,शैलेन्द्र जैसवाल,
फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन के सेकेट्री अभिषेक विनायका ने उज्जैन समाज का प्रतिनिधित्व करते हुवे इंदौर के सुमतिधाम पट्टाचार्य कार्यक्रम के पश्चात उज्जैन प्रवास हेतु निवेदन करते हुवे अतिशय क्षेत्र जयसिंहपुरा जिनालय की नव निर्माण की प्लानिग से अवगत कराते हुवे उक्त कार्यक्रम के शिलान्यास के साथ ही उज्जैन नगर में ग्रीष्मकालीन वाचना हेतु निवेदन किया,अभिषेक ने फेडरेशन के राष्ट्रीय अद्धिवेशन की जानकारी देते हुवे राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता हेतु मंगल आशीर्वाद , प्राप्त किया दद्दू ने बताया कि परम पूज्य आचार्य संसघ ने
सभी गुरु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुवे कहा कि
उज्जैन जैन समाज की गुरुभक्ति की सराहना की तथा फेडरेशन के कार्यक्रम की सफलता का आशीर्वाद प्रदान करते हुवे अतिशय क्षेत्र के जीर्णोद्धार हेतु अपना मंगल आशीष प्रदान किया। नमोस्तु शासन जयवंत हो।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha