राजेश जैन दद्दू
इंदौर
*महावीर ट्रस्ट बाल कल्याण एवं शोध संस्थान केंद्र (कीर्ति स्तंभ) इंदौर पर आज दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के कार्यालय पर नवनियुक्त अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र कांसल, पूर्व अध्यक्ष विमलजी अजमेरा, कमलेशजी कासलीवाल, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमितजी कासलीवाल, अश्विन जी कासलीवाल उज्जैन, प्रबंधक ललित राठौर द्वारा दो दिव्यांग बंधुओं लक्ष्मीनारायण साहू एवं अवधेश तिवारी उज्जैन को क्रत्रिम पैर भेंट किये धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
महावीर ट्रस्ट बाल कल्याण एवं शोध संस्थान केंद्र द्वारा निरंतर अपनी धार्मिक, शैक्षणिक, पारमार्थिक, रचनात्मक, सामाजिक गतिविधियों को संचालित कर सामाजिक परोपकार के कार्यों मैं सदैव तत्पर रहा है करीब 50 वर्षों से दिव्यांगों एवं निर्धन लोगों को सहायता उपलब्ध करा रहा है ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha