फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज द्वारा पूरे देश में पर्यूषण पर्व दशलक्षण पर्व पर किए जा रहे 5,10, 16 एवं 32 उपवासों के लिए साता पूछ कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं संप्रेषित की गई हैं।
फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने पूरे देश के सभी प्रोविंसेज के उपवास करने वाले तपस्वियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा की आप के तप को हमारा नमन है तथा इस युग में आप अपनी तपस्या द्वारा जैन धर्म की तप की परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने प्रयत्नशील हैं इस बात पर हम सभी को गर्व है।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन गांधी, महामंत्री महेन्द्र बंडी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चांपावत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश वगेरिया, धनपाल जैन सरोदा, गोवर्धन लाल जैन, प्रवीण जैन, भरत कोरावत, निरंजन जैन जुआ, कौशल्या पतंग्या, डा निधि जैन, डा श्रेणिक शाह, मिहिर गांधी, विपिन सर्राफ, विमला दोसी, वीरेंद्र धनावत, अशोक शाह, महेंद्र शाह, दिनेश शाह सहित सभी कार्यकर्ताओं ने सभी उपवास कर्ताओं को बधाई दी है।
फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के राजस्थान प्रोविंस से परतापुर और अरथूना में विज्ञानमति माताजी एवं पवित्रमती माताजी के सान्निध्य में परतापुर, अरथूना में उपवासरत 300से अधिक भाई बहनों को बधाई दी गई है। इसी तरह बांसवाड़ा, सागवाड़ा, नौगामा, गढ़ी, डडूका में सभी व्रत करने वाले भाई बहनों को कार्यकर्ता उनके घर पर जाकर भी साता पूछ रहे हैं। फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने परतापुर में 32 उपवासों की ओर अग्रसर खुशपाल मंगलज़ी पंचोरी को फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज की ओर से शुभकामनाएं दी ओर विज्ञानमति माताजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कोठिया ने डडूका के 10 उपवासधारियों अनिल कोठिया, रजनी कोठिया, महावीर शाह, रोहिता शाह, भावना जैन, निकुंज शाह तथा सुरभि पलाश शाह को भी फेडरेशन की ओर से शुभकामनाएं दी हैं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha