फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज द्वारा अरथूना के 16उपवास करने वाले 16तपस्वियों का सम्मान

0
2

फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज द्वारा अरथूना के 16उपवास करने वाले 16तपस्वियों का सम्मान………………
फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज द्वारा ऐतिहासिक धर्म नगरी अरथूना में पर्यूषण पर्व में 16 उपवास की तपस्या करने वाले 16तपस्वियों के तप की अनुमोदना कर उनका बहुमान किया गया। आयोजन मे 105श्री पवित्रमती माताजी के मांगलिक सान्निध्य एवं आशीर्वाद के साथ फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया, राजेंद्र कोठिया, महिला प्रकोष्ठ की निशा कोठिया ने सभी तपस्वियों के तप की अनुमोदना कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर महेंद्र देवड़िया, संजय दोसी , महेंद्र दोसी, राहुल दोसी, सुनील दोसी, पलाश दोसी, मीनाक्षी शाह, रजनी दोसी, प्रीति शाह, कोमल शाह, मनीषा दोसी, पूजा शाह, मनीषा सुनीलजी, वीणा पंचौरी तथा रंजना पंचोरी का फेडरेशन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कोठिया ने कहा कि पवित्रमति माताजी के सान्निध्य में इस वार तप करने वाले 80 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने न केवल तप की महिमा बधाई वरन अरथूना की धर्म ध्वजा पूरे देश में आलोकित कर दी है। ऐसे सभी तपस्वियों पर फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज गर्व करता है और उनको मिच्छामि दुक्कड़म कहते उनकी साता पूछते हुए सभी की भूरी भूरी प्रशंसा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here