फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज: राष्ट्रीय कार्यकारिणी दसवीं बैठक शिखरजी यात्रा पर मंथन बैठक आज 8नवंबर को…………………
फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दसवीं बैठक गूगल मीट पर ऑनलाइन 08नवंबर शनिवार को रात्रि 8.30बजे आहूत की गई है। फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं संस्थापक सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता विपिन गांधी करेंगे तथा संयोजन महेंद्र बंडी करेंगे। बैठक में सम्मेद शिखरजी यात्रा 13सितम्बर 2025 आय व्यय आवास तथा यात्रा खर्चों विस्तृत जानकारी महामंत्री महेन्द्र बंडी द्वारा दी जाएगी। विश्व हूमड़ जैन जनगणना, उदयपुर परिचय सम्मेलन, हूमड़ प्रीमियर क्रिकेट लीग आयोजन, पर्यूषण पर्व में तपस्वी सम्मान ओर हूमड़ वाणी लोकार्पण सहित विविध विषयों पर चर्चा की जाएगी।इसी क्रम में आयोजन को अजीत कोठिया, धनपाल जैन सरोदा, विजय जैन, विपिन पंचोरी, निरंजन जुआ, अशोक शाह, रमेश वगैरिया , महावीर कोटडीया तथा प्रवीण जैन खेरवाड़ा संबोधित करेंगे। आय व्यय विवरण राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चांपावत प्रस्तुत करेंगे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












