फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित परिचय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन हुआ राजेश जैन दद्दू इंदौर

0
3

*फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित परिचय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन हुआ
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन* द्वारा इस वर्ष भी इंदौर नगर में दिनांक 25 जनवरी 2026 को इंदौर में बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है । फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि* अंतरराष्ट्रीय”जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन”* समाज की बेटी समाज में के पोस्टर का विमोचन दिनांक 9 नवंबर रविवार , 2025 को उज्जैन में श्रमण संस्कृति के महामहिम आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महामुनि राज के प्रयाग क्रांति कारी संत मुनिवर 108 श्री प्रणुत सागर जी महाराज (ससंघ) के पावन सानिध्य में संपन्न किया गया। ददू ने कहा कि
मुनिवर श्री प्रणुत सागर जी महाराज ने परिचय सम्मेलन की पूर्ण सफलता हेतु अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि सामाजिक, धार्मिक व मानवसेवा के कार्यों में फेडरेशन व ग्रुपों की सक्रियता अत्यंत सराहनीय है।
मुनिवर 108 श्री प्रणुत सागर जी महाराज की चरण-छाया में इस पोस्टर का भव्य विमोचन फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष- * राजेश लॉरेल*, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष- श्री अश्विन जी कासलीवाल, राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव- * प्रदीप झांझरी*, राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव- * भूपेंद्र जैन*, राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव- देवेंद्र जैन डी के*, परवार समाज इन्दौर के कार्याध्यक्ष- सुदीप जैन*, * आशीष जैन पाटनी-मुंबई*, राजेश जैन (कुंभराज), उज्जैन रीजन के संरक्षक- नीरज सोगानी, * हितेश जी जैन परम*, एवं अनिल जैन जैनको* सेकंडों समाज जन की उपस्थिति ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here